पैसों के लेनदेन झगड़े से परेशान बुजुर्ग ने खाया जहर:इलाज के दौरान हुई मौत,परिजनों ने पड़ोसी पर आरोप,पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी

बूंदी जिले के केशोरायपाटन थाना क्षेत्र के ईश्वर नगर इलाके में पड़ोसी विवाद और पैसों के लेनदेन के चलते एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रामकुमार बेरवा के रूप में हुई है। मृतक के बेटे हंसराज ने बताया कि कुछ समय पहले एक महिला को लेकर विवाद हुआ था, जिस पर उनके बेटे पर झूठा आरोप लगाया गया। बाद में पड़ोसियों ने आपसी समझौते के नाम पर आठ लाख रुपये की मांग की। रुपये न देने पर परिवार पर लगातार दबाव बनाया गया और झगड़ा भी हुआ। इसी मानसिक तनाव के चलते रामकुमार ने 2 दिसंबर को अपने खेत में जाकर जहर खा लिया। अचेत अवस्था में उन्हें कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही केशोरायपाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबीएस अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखवाया। थाना अधिकारी हंसराज मीणा ने बताया कि यह आपसी विवाद का मामला है। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *