पोको C85 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च:6.9-इंच 120Hz डिस्प्ले और 6,000mAh बैटरी; कीमत ₹12,499 से शुरू

शाओमी की सब-ब्रैंड पोको ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन C85 5G लॉन्च कर दिया है। C सीरीज का ये लेटेस्ट एडिशन 6.9 इंच HD+ डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी के साथ आया है। कंपनी का दावा है कि 106 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक चलेगा। फोन की तीन कलर ऑप्शंस मिस्टिक पर्पल, स्प्रिंग ग्रीन और पावर ब्लैक के साथ बाजार में उतारा गया है। पोको C85 5G की सेल 16 दिसंबर दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। कंपनी इंट्रोडक्टरी ऑफर में HDFC, ICICI या SBI कार्ड पर ₹1,000 डिस्काउंट दे रही है। वेरिएंट और प्राइस C85 5G: डिस्प्ले और डिजाइन पोको C85 5G में 6.9 इंच की बड़ी HD+ स्क्रीन है, जो 720×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। पीक ब्राइटनेस 810 निट्स तक जाती है। फोन 7.9mm पतला है और वजन 211 ग्राम है। बैक पर क्वाड-कर्व्ड डिजाइन है। वहीं फोन की IP64 रेटिंग धूल और बारिश के छींटों से बचाती है। फोन के साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर है। C85 5G: प्रोसेसर और स्टोरेज C85 5G में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया गया है, जो 6nm पर बना है। ये प्रोसेसर पावरफुल और बैटरी बचाने वाला है। इसका AnTuTu स्कोर 4.5 लाख से ज्यादा है। फोन में 128GB UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है जो एप्स और गेम्स को तेजी से खोलता है। माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ा सकते है। ड्यूल सिम + अलग SD कार्ड स्लॉट तीन चीजें एक साथ चला सकते हैं। C85 5G: बैटरी और चार्जिंग C85 की 6000mAh की बड़ी बैटरी नॉर्मल यूज में 2 दिन से ज्यादा चल सकती है। कंपनी का दावा है कि इसमें म्यूजिक प्लेबैक 106 घंटे तक मिलेगा। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग दी गई है। फोन सिर्फ 28 मिनट में 50% चार्ज हो सकता है। फोन में 10W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग भी है। C85 5G: कैमरा और सॉफ्टवेयर स्मार्टफोन में पीछे ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन सेंसर (f/1.8) + QVGA सेकंडरी सेंसर शामिल है। । फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है जो वीडियो 1080p 30fps पर रिकॉर्ड कर सकता है। फोन का सॉफ्टवेयर हाइपरOS 2.2 पर एंड्रॉइड 15 पर काम करता है। पोको ने वादा किया है कि फोन में 2 साल के एंड्रॉइड अपडेट और 4 साल सिक्योरिटी पैच अपडेट दिए जाएंगे। कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी में 5G, Wi-Fi 5, ब्लूटूथ 5.4, 3.5mm जैक, USB Type-C पोर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में एम्बिएंट लाइट, प्रॉक्सिमिटी, E-कंपास, एक्सेलेरोमीटर सेंसर दिए गए हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *