छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 10वीं की छात्रा की खून कमी की वजह से मौत हो गई है। छात्रा पोटाकेबिन में रहकर पढ़ाई कर रही थी। तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। डिस्चार्ज हुई तो परिजन घर लेकर गए, लेकिन दोबारा तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। 3 दिन में ये दूसरी छात्रा की मौत है। दरअसल, छात्रा का नाम विमला कवासी है, जो जिले के नैमेड गांव के पोटाकेबिन में रहकर कक्षा 10वीं में पढ़ाई कर रही थी। वहीं 23 नवंबर को उसकी तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद हॉस्टल वार्डन ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद 26 नवंबर को उसे डिस्चार्ज कर छात्रावास लाया गया था। दोबारा बिगड़ी थी तबीयत वहीं फिर से उसकी जब तबीयत बिगड़ी तो उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने जिला अस्पताल रेफर किया था। 28 नवंबर को उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके साथ ही परिजनों को इसकी जानकारी दी गई थी। परिजन भी अस्पताल पहुंचे थे। हालत में सुधार देखने के बाद उसे 3-4 दिसंबर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। घर लेकर चले गए थे परिजन जिला शिक्षा अधिकारी लखन लाल धनेलिया ने बताया कि पेरेंट्स उसे घर ले जाने आवेदन दिए थे, जिसके बाद उसे परिजनों के साथ घर भेज दिया गया था। उसकी तबीयत के बारे में लगातार पूछा जा रहा था। परिजनों ने बताया था कि तबीयत ठीक है। 12 दिसंबर को फिर से उसकी तबीयत बिगड़ी। परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। वहीं मेडिकल कॉलेज ले जाने के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया। 3 दिन पहले एक और छात्रा की हुई मौत दरअसल, बीजापुर जिले में ही 3 दिन पहले पनीर की सब्जी और पूड़ी खाने से तीसरी क्लास की एक छात्रा की मौत हुई है। ये जिले के माता रुक्मणि आश्रम में रहकर पढ़ाई कर रही थी। वहीं इसी आश्रम की 35 छात्राएं भी फूड प्वॉइजनिंग की शिकार हुई थी। कुछ का जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। पढ़ें पूरी खबर… …………………………. 1. पनीर और पूड़ी खाने से बच्ची की मौत, 35 बीमार: बीजापुर के आश्रम में 12 गंभीर; कांग्रेस ने बना दी जांच टीम छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पनीर की सब्जी और पूड़ी खाने से तीसरी कक्षा की एक छात्रा शालिनी तेलम की मौत हो गई, जबकि 35 बच्चे बीमार हैं। सभी बच्चों को इलाज बीजापुर के मातृ एवं शिशु अस्पताल में हो रहा है। इनमें 12 की हालत गंभीर है, जिन्हें ICU में रखा गया है। इधर, मामले की जांच के लिए कांग्रेस ने 7 सदस्यीय और प्रशासन ने 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। पढ़ें पूरी खबर… 2. हॉस्टल के बाथरूम में बेहोश मिली…12वीं की छात्रा की मौत: सक्ती से आकर रायगढ़ में कर रही थी पढ़ाई; हार्ट-अटैक की जताई जा रही आशंका छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के वैदिक स्कूल की 12वीं की छात्रा की सोमवार को मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्रा हॉस्टल के बाथरूम में बेहोश मिली, जिसे अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। आशंका जताई जा रही है कि हार्ट अटैक से जान गई है। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…