भास्कर न्यूज | राजनांदगांव पोल्ट्री फार्म के वेस्ट से हो रही परेशानी की शिकायत लेकर पहुंचे किसानों पर पुलिस प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कर दी है। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गंभीर बात यह है कि ग्रामीणों ने किस तरह का चक्काजाम नहीं किया। इसके बावजूद चक्काजाम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। ठेलकाडीह इलाके के ग्राम चवेली के ग्रामीणों ने पूर्व में भी मामले की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि गांव में संचालित एक पोल्ट्री फार्म के वेस्ट मटेरियल से गंदगी फैल रही है। गांव का पानी भी गंदा हो रहा है। गांव में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। दुर्गंध से लोग परेशान हो रहे हैं, जिसकी वजह से बीमारियों का खतरा बना हुआ है। स्थानीय स्तर पर जब सुनवाई नहीं हुई तो बड़ी संख्या में ग्रामीण सोमवार को कलेक्टोरेट और एसडीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। किसानों ने कहीं भी चक्काजाम नहीं किया। इसके बावजूद कोतवाली पुलिस ने प्रदर्शन को चक्काजाम बताकर एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया है।