अब पोषण ट्रैकर पर आंगनबाड़ियों के खुलने की रियल टाइम ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास शासन सचिव महेंद्र सोनी ने पोषण ट्रैकर की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को ये निर्देश दिए। शासन सचिव ने दो दिवसीय कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए दूसरे दिन गुरुवार को आईसीडीएस विभाग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पोषण ट्रैकर एक लाइव और रियल टाइम सॉफ्टवेयर है। इस पर आपके जिले से संबंधित डेटा तत्काल प्रभाव से अपडेट करें। उन्होंने कहा कि डेटा एंट्री पूर्ण गंभीरता से सटीक एवं तथ्य आधारित होनी चाहिए। इस दौरान निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) ओपी बुनकर और जिलों के उपनिदेशक उपस्थित रहे। जबकि, सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी भी वेबैक्स लिंक के माध्यम से जुड़े। जिलेवार मातृ वंदना योजना की मॉनिटरिंग शासन सचिव ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में राष्ट्रीय स्तर पर राज्य के बेहतर प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि पिछले वर्षों की अपेक्षा हम लोग इस साल टीम के रूप में कार्य करके राजस्थान को इस योजना में राष्ट्रीय स्तर पर अच्छी स्थिति में ले आए हैं। इसके साथ ही पुराने लंबित प्रकरणों के निस्तारण में देश में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने इस बात की भी सराहना की कि राजस्थान टीम के कठिन परिश्रम से हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रीय पोषण पखवाड़े में राज्य ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। निदेशक आईसीडीएस ने कहा िक अल्प वेतन भोगी मानदेय कार्मिकों को समय पर मानदेय दिया जाना जरूरी है।