पौधारोपण अभियान के तहत लगाए 304 पौधे

जालंधर| आकाश एजुकेशनल द्वारा छात्रों की उत्कृष्ट उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए पौधारोपण अभियान का आयोजन किया। इस अभियान के तहत लाजपत नगर पार्क में 304 पौधे लगाए गए। इस अभियान में छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ-साथ मुख्य अतिथि रूपदीप कौर एसीपी जालंधर डिवीजन ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। एसीपी ने कहा कि यह पहल इस बात का एक शानदार उदाहरण है कि शैक्षणिक संस्थान कैसे केवल छात्रों का भविष्य नहीं, बल्कि हमारे पर्यावरण का भविष्य भी संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। क्षेत्रीय निदेशक सुरेंद्र चौहान ने कहा कि पौधों को लगाकर हमने एक हरित भविष्य के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता को भी प्रकट कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि जैसे ये पौधे मजबूत वृक्ष बनेंगे वैसे ही छात्र भी समाज के स्तंभ बनेंगे और राष्ट्र की प्रगति में योगदान देंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *