प्रतापगढ़ में एक युवक ने अपने ही घर के अंदर फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। घटना गुरुवार रात 8 बजे की है। धमोतर थाने के जांच अधिकारी श्यामलाल ने बताया कि टापरा मऊडी खेड़ा निवासी भरत मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाया कि वह खेत से घर लौटा तो देखा उसकी पत्नी और बेटे की बहू एक कमरे का दरवाजा तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। जिसके बाद उसने उनसे पूछा तो बताया कि देवीलाल मीना (30) अंदर कमरे में है और दरवाजा नहीं खोल रहा है। भरत ने खिड़की से देखा तो उसका बेटा देवीलाल छत के हुक से फंदे पर लटका हुआ था। इस दौरान आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय की मॉर्च्युरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया। वहीं पुलिस आत्महत्या की वजह गृह क्लेश बता रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। परिजनों ने बताया कि देवीलाल मजदूरी करता करता था। देवीलाल के परिवार में उसके पिता और उसकी माता और उसका एक छोटा भाई और बहन और उसकी धर्मपत्नी है। 1 साल पहले देवीलाल की शादी हुई थी।


