राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा और चित्तौड़गढ़ लोकसभा सांसद सीपी जोशी ने प्रतापगढ़ का दौरा किया। इस दौरान नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में कई विकास कार्यों का शुभारंभ एवं लोकार्पण किया गया। प्रवास की शुरुआत प्रतापगढ़ नगर के गांधी चौराहा पर श्रीराम टॉवर के शुभारंभ से हुई। इसके बाद झांसडी स्थित श्री रोकडिया हनुमान मंदिर परिसर में तोरण द्वार का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर एक आमसभा आयोजित की गई और राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पोस्टर विमोचन कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। श्रीराम टावर और श्री रोकडिया हनुमान मंदिर का तोरण द्वार नगर परिषद प्रतापगढ़ की सभापति रामकन्या गुर्जर की पहल पर निर्मित किए गए हैं। इन कार्यों से नगर के सौंदर्यीकरण में वृद्धि हुई है। इसी क्रम में जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में नवनिर्मित सीसीयू भवन का भी लोकार्पण किया गया। इस भवन के शुरू होने से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी और गंभीर रोगियों को बेहतर उपचार मिल सकेगा। अपराह्न में अरनोद क्षेत्र में सीएससी चिकित्सालय भवन का लोकार्पण किया गया। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्थानीय स्तर पर उन्नत चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस प्रवास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे। प्रशासनिक अधिकारियों और आयोजकों के अनुसार, इन विकास कार्यों से प्रतापगढ़ जिले के स्वास्थ्य ढांचे, आधारभूत सुविधाओं और शहरी सौंदर्यीकरण को मजबूती मिलेगी, जिससे आमजन को सीधा लाभ होगा।


