प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार(17 दिसंबर) को जयपुर में पार्वती-कालसिंध-चंबल-ईआरसीपी परियोजना का शिलान्यास किया। भजनलाल सरकार के एक वर्ष पूरा होने के कार्यक्रम में पहली बार राजस्थान-मध्य प्रदेश की परियोजना के समझौते को भी सार्वजनिक किया गया। पीएम ने इस परियोजना में देरी के लिए पूर्व की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समाधान की बजाय राज्यों के बीच जल विवाद को ही बढ़ावा देती रही। वहीं कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के 1 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा पूरे सरकारी संसाधन लगाने के बावजूद फेल हो गई। प्रधानमंत्री की सभा में भीड़ नहीं हो पाई, जबकि राजस्थान की सरकार ने सरकारी साधनों का पूरा दुरुपयोग किया। पूरे राजस्थान से आंगनबाड़ी की महिलाओं, नरेगा मजदूरों को बसों में भरकर लाया गया, इसके बावजूद भीड़ का नहीं जुटना यह साबित करता है कि राजस्थान की जनता में प्रदेश की भाजपा सरकार को लेकर भारी निराशा व्याप्त है। उन्होंने बताया- प्रदेश में 1 वर्ष में कोई काम नहीं हुआ महंगाई ,गरीबी, बेरोजगारी बढ़ते अपराध से प्रदेश की जनता परेशान है, राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है, लोगों में भारी निराशा व्याप्त है, यही कारण है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में भाजपा सरकार पूरा जोर लगाकर भी भीड़ नहीं जुटा पाई, खाचरियावास ने कहा कि आज 1 वर्ष के जश्न के नाम पर प्रधानमंत्री की सभा पूरी तरह से फेल हो गई।