धौलपुर में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना आंगई और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में डीएसटी टीम प्रभारी प्रेम सिंह, हेड कॉन्स्टेबल मुकेश और लोकेश शर्मा के साथ पुलिस टीम ने धौंध के जंगलों में छापेमारी की। टीम ने प्रतिबंधित क्षेत्र से अवैध खनन करते हुए एक हाइड्रा मशीन और ब्लॉक पत्थर से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में चिलाचौंद निवासी महावीर (40) पुत्र शिवचरण और सतीश (30) पुत्र केशव शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ खनन अधिनियम की धारा 303(2), 61(2), वन अधिनियम की धारा 41, 42 और एमएम आरडी एक्ट की धारा 4/21 के तहत मामला दर्ज किया है। थाना आंगई पुलिस का अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी है। पुलिस वांछित अपराधियों की तलाश में जुटी है।