युवा मामले और खेल विभाग व जिला प्रशासन की ओर से रविवार को शहर के विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिलेभर से आए युवाओं ने भाग लिया। वहीं, विज्ञान मेला, समूह लोक नृत्य, पेंटिंग सहित 13 तरह की कलाओं में अपने हुनर का कौशल दिखाया। प्रतियोगिताओ में सफल रहने वाले प्रतिभागी अब संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला युवा अधिकारी प्रदीप मीणा ने बताया की युवा मामले और खेल विभाग व जिला प्रशासन की ओर से जिले की प्रतिभाशाली प्रतिभाओं को तलाश कर सुलभ मंच उपलब्ध कराने और राज्य की लुप्त कलाओ को पुनर्जीवित करने के लिए 10 दिसम्बर को ब्लाक स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों ने रविवार को डूंगरपुर में विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लिया। प्रतिभागियों ने विज्ञान मेला, समूह लोक नृत्य, गीत, पेंटिंग, कविता, मोबाइल फोटोग्राफी, हैंडीक्राफ्ट, भाषण प्रतियोगिताओं सहित कुल 13 कलाओं में भाग लेते हुए अपने हुनर का कौशल दिखाया। वहीं, उन्होंने बताया की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागी अब संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।