प्रतियोगिता में 9 कॉलेजों की टीमों ने हिस्सा लिया, विजेता प्रांत स्तरीय स्पर्धा में भाग लेंगे

भास्कर न्यूज | अलवर भारत विकास परिषद की ओर से युवा प्रखर प्रतियोगिता के तहत अंतर महाविद्यालयीय हिंदी वाद-विवाद एवं आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी विवेकानंद महिला स्वावलंंबन भवन में किया गया। शाखा अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक च्यवन भार्गव ने बताया कि प्रतियोगिता में 9 महाविद्यालयों की टीमों भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय इस सदन की राय में कृत्रिम मेधा(एआई) का बढ़ता प्रचलन समाज एवं राष्ट्रहित में नहीं है, रखा गया। वाद विवाद प्रतियोगिता में जैन बीएड. कॉलेज की खुशी बटवाड़ा प्रथम, जीडी कॉलेज की दीपिका शर्मा द्वितीय, बालभारती बीएड कालेज के रोनिश सोमवंशी तृतीय रहे। जैन बीएड कॉलेज की दिशा यादव को सांत्वना पुरस्कार मिला। आशु भाषण में जीडी कॉलेज की मैत्रेयी कौशिक प्रथम, बालभारती बीएड. कालेज के उमेश कुमार सैनी द्वितीय व जैन बीएड. कालेज के विवेक जोरवाल तृतीय रहे। सांत्वना पुरस्कार आर्य महिला बीएड. कालेज की प्रियंका सोमवंशी को दिया गया। यह टीम 14 दिसंबर को जयपुर में होने वाली प्रांतीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि प्रोफेसर एसके शर्मा थे। शाखा अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में विषय की जानकारी डॉ. कुमकुम कपूर ने दी। निर्णायक मंडल में डॉ. ज्योति जैन, डॉ राजपाल सिंह व डॉ पूर्णिमा कौशिक शामिल थे। शाखा सचिव राधेश्याम शर्मा, नीना सोनी, ज्योति सिंहा, जिनेंद्र जैन, रामचंद्र अग्रवाल, पीके शर्मा, सुनील भरतीया, हेमेंद्र बंसल, अशोक गुप्ता, सुनीता बंसल, नीला गुप्ता व सरिता रानी ने भी सहयोग किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *