भास्कर न्यूज | सुकमा पंचायत चुनाव में जिले के कोंटा ब्लॉक में निर्वाचन कार्य में जुड़े अधिकारियों ने भारी गड़बड़ियां की हैं। हारे प्रत्याशी को प्रमाण देने के साथ अन्य गंभीर त्रुटियां की गई। इसके विरोध में रविवार को कांग्रेस द्वारा अनोखा प्रदर्शन किया गया। जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड के सामने कांग्रेसी नेताओं ने सड़क पर सरपंच के प्रमाण पत्र बांटकर विरोध जताया। साथ ही निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए ऐसा कृत्य करने वाले कर्मचारी को हटाने की मांग की है। कांग्रेस पीसीसी सचिव दुर्गेश राय ने कहा कि इस साल हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एर्राबोर पंचायत में आस जोगी को 169 और करट्टम लक्ष्मी 88 वोट मिले लेकिन कोंटा के रिटर्निंग आफिसर ने हारे प्रत्याशी को प्रमाण दे दिया।