प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी के. राजू चार दिवसीय दाैरे पर 13 अप्रैल काे झारखंड अाएंगे। वे यहां पर विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमाें ऐर बैठकाें में भाग लेने के बाद 16 अप्रैल काे वापस लाैटेंगे। एक ओर जहां प्रदेश के 54 एअाईसीसी मेंबर पार्टी के गुजरात में चल रहे राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने अहमदाबाद गए हुए हैं। वहीं, झारखंड में नेताओं ने प्रदेश प्रभारी के दाैरे और उनकी बैठकाें काे लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इस बार बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जयंती के दिन रांची में डाेरंडा स्थित अंबेडकर चाैक से लेकर डाॅ. राजेंद्र प्रसाद चाैक मानव शृंखला बनाया जाएगा। प्रदेश प्रभारी के. राजू भी इस मानव शृंखला में शामिल हाेंगे। प्रदेश प्रभारी अपने चार दिवसीय यात्रा के दाैरान 13 अप्रैल काे प्रखंड पर्यवेक्षक के बैच-2 के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वे प्रखंड पर्यवेक्षक के बैच-3 के साथ बैठक करेंगे। 14 अप्रैल काे डाेरंडा में बनाए जाने वाली मानव शृंखला में शामिल हाेने के बाद डाेरंडा में ही अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष जनसभा में शामिल हाेंगे। 15 अप्रैल काे प्रदेश प्रभारी नामकुम में क्षेत्रीय कलाकाराें के साथ बैठक करेंगे। जबकि, 16 अप्रैल काे प्रदेश प्रभारी के. राजू प्रखंड अध्यक्षाें के बैच-1 अाैर 2 की ट्रेनिंग सत्र में शामिल हाेंगे। 16 काे ही के. राजू हैदराबाद के लिए रवाना हाे जाएंगे।