लुधियाना| प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए 12 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करवाई जा सकती है। रजिस्ट्रेशन के लिए pmintern ship .mca.gov .in वेबसाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है। लुधियाना से इस प्रोग्राम के तहत 185 उम्मीदवारों को चुना जाएगा। चुन गए उम्मीदवारों को भारत की टॉप की 500 कंपनियों में इंटर्नशिप पर रखा जाएगा। प्रोग्राम के तहत उम्मीदवारों को जरूरी स्किल्स को सिखाया गया। इससे उनको रोजगार मिलने में मदद करेगा। अमरजीत बैंस ने बताया की डीबीईई दफ्तर, प्रताप चौंक और डीआईसी दफ्तर, उद्योगिक इलाके में हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं।