प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी की। छत्तीसगढ़ के 25 लाख से अधिक किसान भी इसमें शामिल हैं। वहीं कांकेर जिले के 81,781 किसानों के खाते में 20.22 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए गए हैं। इस राशि से किसानों को खेती-किसानी में मदद मिलेगी। मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा ने कहा कि यह केंद्र सरकार की एक प्रमुख योजना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2019 में इस योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को कृषि संबंधी खर्चों के लिए वार्षिक 6 हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। पूर्व सांसद मोहन मण्डावी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 20वें किश्त की राशि जारी होने पर किसानों को बधाई देते हुए कहा कि किसान अन्नदाता हैं। जिले के किसान खेती-किसानी अच्छे ढ़ग से करें। वैज्ञानिक तरीके से खेती करने की सलाह दी गई कृषि विज्ञान केन्द्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 20वें किश्त के अंतरण कार्यक्रम के साथ ही किसान मेला का भी आयोजन किया गया। जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. बीरबल साहू और कृषि विभाग के उप संचालक जितेन्द्र कोमरा सहित कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने वैज्ञानिक तरीके से खेती करने की सलाह किसानों दी। किसानों ने पीएम मोदी का जताया आभार किसान हेमलाल जैन ने कहा कि योजना शुरू होने के बाद से उन्हें नियमित रूप से इसका फायदा मिल रहा है। जिससे वे खाद-बीज की खरीदारी करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। इसी तरह ग्राम धनेलीकन्हार के किसान रमेश कुमार साहू ने बताया कि सालाना उन्हें 6000 रुपए की किसान सम्मान निधि मिलती है, जिसका उपयोग वे कृषि कार्यों के लिए दवाइयां और खरपतवारनाशक खरीदने में करते हैं।