प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी:मुंगेली के 91 हजार किसानों के खाते में पहुंचे पैसे; 18 करोड़ जारी हुआ

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आज 20वीं किस्त का भुगतान किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित किसान सम्मेलन के माध्यम से वर्चुअली देशभर के किसानों को संबोधित किया। मुंगेली जिले के करही में कृषि प्रशिक्षण सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कृषक सम्मेलन में 91 हजार 752 पात्र किसानों के खाते में 18 करोड़ रुपए से अधिक की राशि अंतरित की गई। कलेक्टर कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। तीन किस्तों में दी जाती है राशि बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6 हजार रुपए की सहायता राशि तीन किस्तों में दी जाती है। वर्ष 2019 से प्रारंभ इस योजना की अब तक 20 किस्तों का वितरण हो चुका है। कार्यक्रम में मुंगेली एसडीएम पार्वती पटेल, उप संचालक कृषि श्री तिग्गा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकान्त पाण्डेय और उपाध्यक्ष शांति देववरण भास्कर उपस्थित रहे। जनपद पंचायत मुंगेली अध्यक्ष रामकमल सिंह परिहार समेत अनेक जनप्रतिनिधि, कृषि वैज्ञानिक एवं अधिकारी भी मौजूद थे। विकासखंड स्तर पर लोरमी और पथरिया में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में जनता सदस्य, जनप्रतिनिधि और किसान शामिल हुए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *