भास्कर न्यूज | राजनांदगांव डाक विभाग संचार मंत्रालय भारत सरकार ने डिजिटल बदलाव की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। विभाग ने एपीटी एप्लीकेशन के तहत आईटी 2.0 प्रणाली के रोल आउट की घोषणा की है। नई प्रणाली 4 अगस्त का प्रधान डाकघर से सोमवार को शुभारंभ किया गया। राजनांदगांव संभाग के सभी डाकघरों में यह व्यवस्था लागू हो गई। यह डिजिटल प्लेटफार्म डाक सेवाओं को आधुनिक बनाने और सेवाओं को बेहतर बनाने लागू की गई है। डाक विभाग ग्राहकों को पारदर्शी और भरोसेमंद सेवा देने के उद्देश्य से प्रणाली लागू की की है। आईटी 2.0 प्रणाली जिसे आईटी प्रोजेक्ट कहा जाता है। यह भारतीय डाक विभाग की तकनीकी और डिजिटल पहल है। इसका उद्देश्य ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करना है। ग्राहक इस एप से आसानी से डाक सेवाओं का उपयोग करेंगे। क्यूआर कोड से डिजिटल भुगतान करेंगे। लेन-देन सुरक्षित रहेगा। पोस्टमैन जीपीएस का उपयोग कर वितरण को ट्रैक कर सेकेंगे। नई प्रणाली लागू करने प्रधान डाकघर में तकनीकी डाउन टाइम कर सार्वजनिक लेन-देन बंद किया गया था। अस्थायी सेवा, विलंब डेटा माइग्रेशन और सत्यापन, कॉन्फिग्रेशन की प्रक्रिया पूरी की गई। अधीक्षक डाकघर राजनांदगांव संभाग ने बताया डाक विभाग के इस कदम से ग्राहकों को स्मार्ट, सुलभ और भविष्य अनुकूल सेवा मिलेगी।