प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन, ठेका व्यवस्था से वर्षों से कार्यरत 150 सफाई कर्मियों की नौकरी पर संकट

भास्कर न्यूज | अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सफाई व्यवस्था के ठेकाकरण के विरोध में हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों के समर्थन में जिला कांग्रेस कमेटी की स्वास्थ्य समिति ने अस्पताल अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। समिति का नेतृत्व पूर्व महापौर डॉ. अजय तिर्की ने किया। राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने शासन के निर्देश पर सफाई कार्य का ठेका निजी एजेंसी को दे दिया है। कांग्रेस ने प्रबंधन को सौंपे ज्ञापन में बताया है कि ठेका व्यवस्था वर्षों से कार्यरत 150 सफाई कर्मचारियों की नौकरी पर संकट खड़ा हो गया है। ये कर्मचारी जीवन दीप समिति के फंड से कलेक्टर दर पर काम कर रहे थे। ठेका व्यवस्था लागू होने के बाद प्रबंधन ने नए कर्मचारियों के लिए अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष तय की है। इससे पुराने कर्मचारियों की नौकरी जाने का खतरा बढ़ गया है। इसी कारण सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देश पर कांग्रेस की स्वास्थ्य समिति ने अस्पताल पहुंचकर हड़ताली कर्मचारियों से मुलाकात की। कर्मचारियों ने बताया कि ठेका पद्धति में 40 वर्ष से अधिक आयु वालों को नौकरी नहीं दी जाएगी। इससे अधिकांश पुराने कर्मचारियों को रोजगार से हाथ धोना पड़ेगा। उनका कहना है कि ठेकेदार वेतन में कटौती करेगा। ड्रेस का खर्च खुद उठाना पड़ेगा। साप्ताहिक अवकाश नहीं मिलेगा। बीमारी की स्थिति में काम पर नहीं आने पर नौकरी से निकाल दिया जाएगा। कर्मचारियों ने ठेकेदार के व्यवहार पर भी गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने अस्पताल अधीक्षक से चर्चा कर मांग रखी कि किसी भी कर्मचारी को बेरोजगार न किया जाए। 40 वर्ष की आयुसीमा की शर्त हटाई जाए। अधीक्षक ने बताया कि आयुसीमा 50 वर्ष तय की गई है, क्योंकि इससे अधिक उम्र वालों का ईपीएफ नहीं काटा जा सकता। निर्देश पर एक अगस्त से लागू हुई ठेका व्यवस्था मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सफाई का कार्य ठेके पर कराने शासन के निर्देश पर एक अगस्त से लागू िकया गया है। बिलासपुर की एक फर्म को इसका काम मिला है। कलेक्टर दर पर काम करने वाले पुराने सफाई कर्मचारी इसी का विरोध कर रहे हैं और वे हड़ताल पर हैं। प्रतिनिधि मंडल ने सुझाव दिया कि सफाई कर्मचारियों के लिए भी सेवानिवृत्ति की सामान्य आयु सीमा लागू की जाए। 50 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारियों को बिना ईपीएफ कटौती के काम पर रखा जाए। अस्पताल प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि पहले पुराने कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। इसके बाद ही नए कर्मचारियों की भर्ती होगी। प्रबंधन ने कहा कि ठेकेदार के गलत व्यवहार पर उसका ठेका रद्द किया जाएगा। डॉ. अजय तिर्की ने कर्मचारियों से कहा कि ठेकेदार अनुचित व्यवहार करे तो शिकायत लेकर कांग्रेस के पास आएं। प्रतिनिधि मंडल में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष विनय शर्मा, अनूप मेहता और गुरुप्रीत सिद्धू भी शामिल रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *