कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सोमवार को हुसैनगंज कोतवाली पहुंचे। प्रभात पाण्डेय मामले में बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस ने बुलाया था। अजय राय के साथ सांसद किशोरी लाल शर्मा, सांसद राकेश राठौर, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, निवर्तमान प्रदेश महासचिव प्रभारी संगठन अनिल यादव भी कोतवाली में मौजूद हैं। अनिल यादव के भी बयान दर्ज किए जाएंगे। इससे पहले अजय राय ने वरिष्ठ नेताओं के साथ कांग्रेस कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने संसद में भीमराव अंबेडकर पर अमित शाह के आपत्तिजनक बयान और प्रदर्शन को लेकर अपनी बात रखी और बीजेपी सरकार पर हमला बोला। अजय राय बोले- पूरे देश में करेंगे आंदोलन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा- पार्लियामेंट के अंदर बाबा भीमराव अंबेडकर और हम सबके नेता राहुल गांधी और खड़गे का अपमान हुआ है। इन मुद्दों को लेकर आज हमारे नेता यहां आए हैं। अब हम पूरे देश में आंदोलन करने जा रहे हैं। खुर्शीद ने कहा- अंबेडकर पर सवाल उठता है तो दुख होता है सलमान खुर्शीद ने कहा कि आज हमारे देश के सामने एक गंभीर स्थिति है। कांग्रेस पार्टी ने इसको देखते हुए पूरे देश में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का फैसला किया है। इसको लेकर 26 तारीख को बैठक करेंगे। बाबा साहब अंबेडकर ने देश के लिए बहुत काम किया है। आज जब उनके ऊपर कोई प्रश्न उठाता है, उनका अपमान करता है तो हमें गुस्सा आता है, दुख भी होता है। आज अगर हम ऐसे लोगों को मुंह तोड़ जवाब नहीं देंगे तो आने वाले समय में इतिहास हमें माफ नहीं करेगा। प्रमोद तिवारी बोले…तो मोदी का संविधान होता सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने भाजपा को दो तिहाई बहुमत नहीं दिया। अगर दिया होता तो आज देश में संविधान नहीं मोदी का संविधान होता। पहले अंबेडकर की प्रतिमा संसद में सामने लगी थी। अब संसद भवन के पीछे कर दिया गया है। यह बताती है कि बीजेपी नफरत करती है। भाजपा सांसदों ने खड़गे और प्रियंका को धक्का दिया तिवारी ने कहा- मकर द्वार जहां से सभी सांसद अंदर जाते हैं उसे भाजपा के सांसदों ने पैक कर रखा था। वहां पर बीजेपी सांसद स्टिक लगे पोस्टर लेकर खड़े थे, जबकि ऐसी चीजें वहां ले जाना वैन है। खड़गे को 3-4 लोगों ने धक्का दिया, प्रियंका गांधी को धक्का दिया। अचानक बीजेपी के 3- 4 सांसद आए और कहा-राहुल जी वहां एक सांसद गिर गए। राहुल गांधी उन्हें देखने गए। तब बीजेपी सांसदों की भाषा क्या थी ये सबने देखा था। उस दिन बीजेपी के सांसदों का साफ कहना था अगर अंबेडकर का नाम लिया तो संसद के अंदर नहीं जाने देंगे। बीजेपी संविधान और अंबेडकर विरोधी प्रमोद तिवारी ने गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की भी मांग की। कहा- बीजेपी उनको बर्खास्त नहीं करती है तो हम लोग संघर्ष करने के लिए बाध्य होंगे। जब संविधान बना था तो बीजेपी के लोगों ने इसकी प्रतियां जलाई थीं। वह शुरू से संविधान और अंबेडकर विरोधी हैं। ………………………………………………………. ये खबर भी पढ़ें….
कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत मामले में SIT की जांच शुरू:प्रभात पांडेय के चाचा समेत सात लोगों के बयान दर्ज, सीसीटीवी फुटेज खंगाले लखनऊ में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत मामले में गठित एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है। शनिवार को टीम ने प्रभात के चाचा समेत 7 लोगों के बयान दर्ज किए। जिसमें सूचना देने वाले के साथ कांग्रेस कमेटी के दोनों नगर अध्यक्ष भी शामिल हैं। इसके साथ ही टीम ने घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र करने के लिए घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला। (पूरी खबर पढ़ें)