लुधियाना| क्रिसमस के उपलक्ष्य में क्रिश्चियन यूनाइटेड फेडरेशन की ओर से अलबर्ट दुआ की अगुवाई में विशाल शोभायात्रा का आयोजन सीएमसी चौक स्थित कैलवरी चर्च से किया गया। शोभायात्रा से पूर्व कैलवरी चर्च ग्राउंड में एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें इलाका विधायक अशोक पराशर पप्पी विशेष रूप से उपस्थित हुए। कैलवरी चर्च से शुरु होकर यह शोभायात्रा फील्ड गंज, जगराओं पुल होते हुए सलेम टाबरी से होते हुए फाउंटेन चौक, घुमार मंडी, सतपाल मित्तल रोड से होते हुए सराभा नगर स्थित हॉली क्रॉस चर्च में समाप्त हुई।इस दौरान शहर की विभिन्न अन्य चर्चों के पादरी सहित मसीही समाज के लोग शोभायात्रा में शामिल हुए।