भास्कर न्यूज| सरायकेला सरायकेला बिरसा चौक के पास ईटरनल लाइट फाउंडेशन चर्च में क्रिसमस पर विशेष प्रार्थना सभा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ऐसे तो बीती रात से ही कार्यक्रम प्रारंभ हो गया था, परंतु बुधवार की सुबह 9 बजे से क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम का आयोजन प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई। जिसमें फादर सिल्वानुस मसी ने प्रभु येसु के वचनों और उनके जीवन का संदेश साझा किया। उन्होंने जगत से प्रेम और मानवता की सेवा पर बल देते हुए बताया कि प्रभु यीशु का संदेश हमें जीवन में सच्चाई, प्रेम और शांति का मार्ग दिखाता है। उन्होंने प्रभु यीशु के जीवन चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि प्रभु यीशु का जन्म प्रेम के संदेश का आदान-प्रदान करने के लिए हुआ है। प्रभु यीशु प्रेम के प्रतीक हैं दुनिया में उनका आना ही, प्रेम को बांटना है। क्रिसमस गैदरिंग में बच्चों और युवा प्रतिभागियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। इन कार्यक्रमों ने क्रिसमस के जश्न को यादगार बना दिया। चर्च परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। क्रिसमस के इस अवसर पर सभी को प्रेम, शांति और सद्भाव का संदेश दिया गया। जिला मुख्यालय सरायकेला में आरसी कैथोलिक एवं जीएल चर्च में भी प्रभु यीशु के संदेश को लोगों के बीच पढ़ कर सुनाया गया।