प्रयागराज कुंभ मेले के लिए लंगर सामग्री और सामान के ट्रक भेजे

भास्कर न्यूज | अमृतसर श्री सनातन धर्म पंजाब महावीर दल के सदस्य प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले में सेवा निभाने 13 जनवरी को जाएंगे। कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में कोई कमी न हो, इसके लिए दल के सभी सदस्य एकजुट होकर सेवाकार्य में लगे हुए हैं। कुंभ मेले में पंजाब की तरफ से गद्दे, कंबल और लंगर सामग्री ट्रकों में भरकर भेजी जा रही है। सारी सामग्री महावीर दल के हेड ऑफिस की अध्यक्षता में भेजी गई। महावीर दल के पंजाब प्रधान महंत स्वरूप विहारी शरण और पंजाब महासचिव जनक राज बावा की अध्यक्षता में सामग्री से भरे ट्रक से पहले पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर पंजाब महासचिव जनकराज बावा और जिला वर्किंग प्रधान पवन कुमार ने बताया कि कुंभ मेले में पंजाब के अलग-अलग जिलों के सेवादारों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। जिसमें दल के सेवादार 13 जनवरी से 5 फरवरी तक प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लंगर सेवा निभाएंगे। जिला वर्किंग प्रधान पवन ने बताया कि कुंभ मेले में शहर से 100 गद्दे भेजे गए हैं। वहीं इस मेले में जिले के करीब 50 सदस्य सेवा निभाने 24 से 31 जनवरी तक कुंभ मेले में जाएंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *