प्रयागराज में दो पक्ष भिड़े, 3 बार एसिड अटैक:30 मिनट तक जमकर पथराव और मारपीट हुई; 3 महिलाएं घायल

प्रयागराज में गुरुवार रात करीब साढ़े 8 बजे बीच सड़क पर दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। पहले मारपीट, फिर पथराव हुआ। इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 5 लोगों पर एसिड फेंक दिया। इसमें 3 महिलाएं घायल हो गईं। आरोपी पक्ष ने रुक-रुककर 3 बार में एसिड अटैक किया। मारपीट में कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं। मामला के नैनी इलाके में कॉटन मिल तिराहे का है। यहां एक दुकान अजय जनरल स्टोर और दूसरी संकटमोचन टी स्टॉल व जनरल स्टोर हैं। बताया जा रहा है कि दोनों दुकानें एक जैसा सामान बेचती हैं। इसीलिए इनके बीच पुराना झगड़ा है। हालांकि, आज हुए विवाद की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। करीब 30 मिनट तक हंगामा चलता रहा। मौके पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के 13 लोगों को हिरासत में लिया है। 2 तस्वीरें देखिए… बीच सड़क पर महिलाओं के साथ मारपीट
घटना के वीडियो सामने आए हैं। पहले वीडियो में दोनों पक्षों में मारपीट होती दिख रही है। सड़क पर हो रही मारपीट में कुछ महिलाएं भी दिख रही है। वहीं इस दौरान कुछ लोग पथराव करने लगते हैं। तीन बार किया एसिड अटैक
वहीं दूसरे वीडियो में एक व्यक्ति हाथ में तेजाब लिए दिख रहा है। वह दुकान के बाहर खड़े लोगों पर तेजाब से हमला कर देता है। एक के बाद एक तीन बार अटैक करता है। इसमें 3 महिलाओं सहित 5 लोग मामूली रूप झुलस जाते हैं। सड़क पर तेजाब फैला है। सड़क पर पत्थर भी पड़े दिख रहे हैं। नैनी इंस्पेक्टर वैभव सिंह का कहना है कि छापेमारी कर दो पक्षों के 13 लोगों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज निकलवाई जा रही है। मुकदमे की तैयारी है। —————————————- ये भी पढ़ें…. महाकुंभ- नहाती महिलाओं के VIDEO बनाने वाला गिरफ्तार:बोला- रुपए कमाने की लालच में यूट्यूब पर अपलोड किए; 3 आरोपी पहले पकड़े जा चुके महाकुंभ में नहाती और कपड़े बदलती महिलाओं के वीडियो बनाने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने बताया, आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। युवक ने पूछताछ में बताया- उसने रुपए कमाने की लालच में वीडियो बनाए और सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किए थे। उसके पास एक मोबाइल भी बरामद हुआ है। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *