जांजगीर| व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त रविवार को होगी। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक चलेगी। जिले में 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 6423 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने और नकल रोकने के लिए सख्त दिशा-निर्देश लागू किए गए हैं। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने सभी अधिकारियों को तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सुरक्षा, संचालन और परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सभी मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा है। हर परीक्षा कक्ष में घड़ी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा की निगरानी के लिए डिप्टी कलेक्टर शशि कुमार चौधरी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में कम से कम दो घंटे पहले पहुंचना होगा। सुबह 10.30 बजे के बाद किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनने होंगे। केवल चप्पल पहनकर आना होगा। जूते और मोजे पहनना मना है। कान में आभूषण, चेन, कड़ा आदि पहनकर आना वर्जित है। मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, पर्स, बेल्ट, टोपी, स्कार्फ और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र में पूरी तरह प्रतिबंधित हैं।