प्रयोगशाला परिचालक भर्ती परीक्षा आज:मुंगेली के 7 केंद्रों में 2534 परीक्षार्थी होंगे शामिल; व्यापम की गाइडलाइन का पालन करना जरुरी

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) रायपुर द्वारा प्रयोगशाला परिचालक (चतुर्थ श्रेणी) के पदों पर भर्ती के लिए प्रवेश परीक्षा 3 अगस्त को आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक चलेगी। कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। मुंगेली जिले के 7 परीक्षा केंद्रों में 2534 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र डॉ. जे.पी. मिश्र शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, शासकीय एस.एन.जी महाविद्यालय, बी.आर.साव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जेसीज पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दाउपारा में स्थापित किए गए हैं। व्यापम ने जारी किया गाइडलाइन व्यापम द्वारा परीक्षा के निष्पक्ष और पारदर्शी आयोजन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को इनका पालन जरुरी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *