प्रशासन का सख्त निर्देश नाबालिगों को न पिलाई जाए शराब:70 होटल, क्लब, रिसॉर्ट को शराब पिलाने की अनुमति, नाबालिगों ने भी जाम छलकाए

नए साल के जश्न पर राजधानी के 70 से ज्यादा होटल, क्लब, रिसॉर्ट और रेस्टोरेंट को प्रशासन-पुलिस ने शराब पिलाने के लिए अनुमति दी है, लेकिन इसमें शर्त रखी थी कि रात 12 बजे के बाद शराब न पिलाई जाए। नाबालिगों को शराब न परोसा जाए। प्रशासन के आदेश और शर्तों की ज्यादातर होटल, क्लब और रेस्टारेंट वालों ने खुलेआम धज्जियां उड़ाईं, क्योंकि 2500 से लेकर 1 लाख रुपए के पास नाबालिगों को बेचे गए थे। इतने महंगे पास नो लिमिट की शर्त पर ही नाबालिगों ने खरीदे थे। इसलिए जो पीना चाहते थे, उन्हें जमकर शराब पिलाई गई। उन्हें शराब पीने और पिलाने से कोई रोकने वाला भी नहीं था। इतना ही नहीं अधिकांश जगहों पर रात 1 बजे तक शराब पार्टी चलती रही। तेज आवाज में डीजे और साउंड सिस्टम बजता रहा। वीआईपी रोड, नवा रायपुर और जीई रोड के कई होटल, रिसॉर्ट और फार्म हाउस में 3 बजे तक पार्टी चलती रही। पुलिस और प्रशासन का दावा है कि उन्होंने 12.30 बजे तक कार्यक्रम बंद करा दिया था। रात 10 बजे के बाद साउंड सिस्टम का आवाज भी कम करा दिया था। जबकि पुलिस टीम के जाते ही होटल और रेस्टारेंट वालों ने पार्टी फिर शुरू कर दी थी। 80 ने मांगी अनुमति, प्रशासन ने 70 को दी रायपुर शहर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान 80 से ज्यादा होटल-रेस्टोरेंट संचालकों ने शराब परोसने के लिए अनुमति मांगी थी। इसमें से करीब 70 क्लब, रिसॉर्ट और होटलों को ही 31 दिसंबर की रात शराब पिलाने की अस्थाई अनुमति दी गई है। अस्थायी अनुमति लेने वाले होटलों में भी जमकर शराब पिलायी गयी। बिना पास कहीं भी एंट्री नहीं, हर चीज का पैसा राजधानी के सभी होटल, क्लब, रेस्टोरेंट में न्यू ईयर सेलिब्रेशन में शामिल होेने के लिए एंट्री पास रखा गया था। बड़े-बड़े होटल और रिसॉर्ट में तो 1-1 लाख रुपए तक के पास रखे गये थे। इसमें रात रूकने की व्यवस्था की गई थी। इन जगहों पर रातभर शराब पिलाने की खबर है। आबकारी, प्रशासन और पुलिस टीम ऐसे महंगे पास वाले रिसोर्ट में जांच करने भी नहीं घुसी। यहां तक शहर के ढाबों के बाहर भी सरेआम बिना अनुमति शराब पार्टियां चलती रही। इस आधार पर मिली थी अनुमति : रायपुर में यहां कार्यक्रम

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *