प्रशासन गांवों के संग:घाटोल पंचायत समिति में आयोजित शिविर में 4004 परिवेदनाओं का किया निस्तारण

जिले में 19 से 24 दिसंबर तक आयोजित होने वाले ’’ प्रशासन गांवों की ओर ’’ अभियान के अन्तर्गत गुरुवार को घाटोल पंचायत समिति में आयोजित शिविर में 4004 परिवेदनाओं का निस्तारण किया गया।यह जानकारी विकास अधिकारी-घाटोल धनपत सिंह राव ने देते हुए बताया कि शिविर में कुल 4081 परिवेदनाएं प्राप्त हुई, जिनमें से 4004 का मौके पर निस्तारण किया गया। उन्होंने विगतवार जानकारी देते हुए बताया कि घाटोल पंचायत समिति क्षेत्र की अमरसिंह का गड़ा ग्राम पंचायत की 3057 परिवेदनाओं में से 3053 परिवेदनाओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया वहीं कानजी का गड़ा ग्राम पंचायत की 29 में से 22, चडला की 188 में से 186, देलवाड़ा रावणा की 39 में से 22, मिंयासा की 37 में से 30, बांसली खेड़ा की 105 में से 105, भूंगड़ा की 52 में से 50, कंठाव की 60 में से 60, नरवाली की 136 में से 136, वाडगून की 126 में से 112, बस्सी आड़ा की 73 में से 63, डिझडोरिया की 27 में से 23, बिछावाड़ा की 101 में से 95 तथा बामनवाड़ा ग्राम पंचायत की 51 परिवेदनाओं में से 47 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *