प्रशिक्षण: किसानों को जैविक खाद बनाना सिखाया

भास्कर न्यूज ​| जशपुरनगर जशपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत सालेकेरा में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम प्राकृतिक खेती मिशन योजना के तहत हुआ, जिसमें किसानों को जैविक खाद और कीटनाशक बनाने के तरीके सिखाए गए। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन के.वी.के. डूमरबहार के कृषि वैज्ञानिक प्रदीप कुजूर ने किया। उन्होंने किसानों को बताया कि रासायनिक खाद और कीटनाशकों का इस्तेमाल कम करके कैसे वे कम लागत में अधिक और बेहतर उत्पादन पा सकते हैं। कुजूर ने घर पर ही जैविक खाद और जैविक कीटनाशक बनाने की आसान तकनीकें सिखाईं, जिससे खेती की लागत में भारी कमी आएगी। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य किसानों को टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल कृषि पद्धति अपनाने के लिए प्रेरित करना था, ताकि मिट्टी की उर्वरता बनी रहे और फसलें भी सेहतमंद हों। इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम में कई अधिकारी और ग्रामीण किसान शामिल हुए। इनमें एसएडीओ जशपुर अजीत सोनवानी, आरएईओ राजेंद्र यादव, सरपंच आशीष भगत, उपसरपंच सहरू राम, कृषक मित्र उमेशनंद, कृषक सखी सुनीला एक्का और बड़ी संख्या में ग्रामीण किसान मौजूद थे। सभी ने इस पहल की सराहना की और जैविक खेती के तरीकों को अपनाने में रुचि दिखाई।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *