प्रसव के 14 घंटे बाद महिला की मौत, प्रबंधन की थाने में शिकायत

सदर थाना क्षेत्र के बरियातू रोड स्थित फ्रेया हॉस्पिटल में 24 जून की अहले सुबह एक प्रसूता की मौत के बाद पीड़ित पति ने रविवार को डॉ. श्वेता नारायण और डॉ. निधि निकुंज के अलावा अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित पति कमल किशोर बरियार रातू थाना क्षेत्र स्थित कमड़े के रहने वाले हैं। पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में बताया है कि उनकी पत्नी सोनाली सिन्हा पिछले 6-7 महीनों से प्रसव के लिए डॉ. श्वेता नारायण और डॉ. निधि निकुंज की देखरेख में चिकित्सकीय परामर्श ले रही थीं। डॉक्टर की सलाह के बाद सोनाली को 23 जून की सुबह 9 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया। 40 हजार रुपए एडवांस लेने के बाद दोपहर एक बजे ऑपरेशन से बच्ची का जन्म हुआ। वार्ड में शिफ्ट करने के बाद पत्नी ने अचानक दर्द व जलन की शिकायत की। हालांकि नर्स ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया। देर रात जब तेज दर्द व जलन शुरू हुआ तो नर्सों ने डॉक्टर से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। रात लगभग 2:45 बजे डॉक्टर पहुंचीं और मरीज को आईसीयू में ले गईं। इसके बाद 3 बजे उनकी मौत की जानकारी दी गई।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *