बसिया| प्रखंड के सरना मैदान में क्लब ऑफ यूनिटी के तत्वावधान में 13 व 14 सितम्बर को फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया है। इस संबंध अजय गंझू ने बताया फुटबॉल मैच में कुल 16 टीमें भाग ले रही है। जिनका इंट्री फीस 25 हजार रखा गया है। प्रथम पुरस्कार 3 लाख द्वितीय पुरस्कार 2 लाख तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार 50 हजार रखी गई है। यह लगातार चलने वाला दिवा रात्रि मैच है। बसिया में यह दसवीं बार फुटबॉल मैच का सफल आयोजन होगा। भास्कर न्यूज | डुमरी डुमरी प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में शनिवार को प्राइज मनी फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड प्रशासन और खेल समिति की ओर से आयोजित किया गया है। जो युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता फैलाने एवं स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से किया गया है। प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ एसआई मनोज कुमार और विशिष्ट अतिथि पत्रकार अभिमन्यु जायसवाल, प्रेम प्रकाश भगत द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया। जिन्होंने खेल आयोजन की सराहना की और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि ने कहा खेल न केवल युवाओं को अनुशासित बनाता है, बल्कि उनके अंदर टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास भी करता है। ऐसे आयोजन समाज के लिए बेहद जरूरी हैं। खेल को अच्छी तरीके से खेले और जीत को प्राप्त करें पत्रकारों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा मिले जिससे ग्रामीण स्तर पर इस तरह की प्रतियोगिताओं से नई प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है। उद्घाटन मैच में छोटा कटरा ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम कटारी ग्राम को 2-0 से करारी शिकस्त दी। प्रतियोगिता में 52 टीमें हिस्सा ले रही हैं मौके पर समिति के अनिल उरांव, मनोहर उरांव, विजय भगत, राम प्रसाद सिंह, विकास भगत, राजा उर्फ वसीम,गौतम उरांव, यमराज भगत, बच्चू उरांव,इंदर भगत, संजय भगत उपस्थित थे