प्राइवेट कॉलेज नॉन टीचिंग एंप्लॉयज यूनियन का मांगों को लेकर प्रदर्शन

बीबीके डीएवी कालेज फॉर वुमन अमृतसर में प्राइवेट कॉलेज नॉन टीचिंग एंप्लॉयज यूनियन की तरफ से अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया। यूनियन के प्रधान रमन कुमार व सेक्रेटरी सुखबीर कौर की अध्यक्षता में आयोजित प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। प्रधान जतिंदर पांडे ने बताया कि पिछले लंबे समय से नॉन टीचिंग एंप्लॉयज की मांगे नहीं मानी जा रही है। उन्होंने कहा कि कालेज के नॉन टीचिंग कर्मचारियों की छठा पे कमीशन जारी नहीं हुआ है। कवर्ड और अनकवर्ड स्टाफ की प्रमोशन जारी की जाएं। पिछले 10-15 सालों से कालेज में काम कर रहे नॉन टीचिंग स्टाफ को पक्का किया जाएं। अगर उनकी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता है तो यूनियन अनिश्चितकालीन समय के लिए धरने प्रदर्शन करेगी इस अवसर पर स्टाफ सेक्रेटरी रतनजीत सिंह, सोनिया विज, कपिल ठुकराल, शेर सिंह, जसविंदर सिंह, अशोक पठानिया, विशाल पसरीचा, मोहित जैन, जतिंदर पांडे, रमेश ठाकुर, बबीता, गुरनाम सिंह आदि मौजूद थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *