प्रेग्नेंट हैं अरबाज खान की दूसरी वाइफ शूरा खान!:यूजर्स कर रहे हैं दो तरह की बात; जिस क्लिनिक में गई वो मैटरनिटी क्लिनिक नहीं

एक्टर-डायरेक्टर अरबाज खान और उनकी वाइफ शूरा खान चर्चाओं में हैं। दोनों को लेकर एक खबर सामने आ रही है कि कपल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। प्रेग्नेंट हैं शूरा खान! अरबाज और शूरा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो की शुरुआत में अरबाज, शूरा का हाथ पकड़कर उन्हें क्लिनिक तक ले जाते दिखाई दे रहे हैं। इस बीच शूरा की नजर कैमरे पर पड़ती है। जब वह अरबाज को बताती हैं कि कोई उन्हें रिकॉर्ड कर रहा है तो अरबाज तुरंत शूरा के आगे आ जाते हैं। वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना है कि अरबाज, शूरा का बेबी बंप छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। ‘शूरा जिस क्लिनिक में गई वो मैटरनिटी क्लिनिक नहीं’ एक तरफ शूरा खान की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आ रही है। तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि शूरा प्रेग्नेंट नहीं हैं। लोगों का कहना है कि शूरा जिस क्लिनिक में गई थी, वो मैटरनिटी क्लिनिक नहीं बल्कि महिलाओं का फाइब्रॉएड क्लिनिक था। अरबाज और शूरा को जब डॉक्टर सिन्हा के क्लिनिक के बाहर देखा गया तो लोगों ने प्रेग्नेंसी की खबर को महज अफवाह बताया। साल 2023 में हुई थी अरबाज-शूरा की शादी बता दें, अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने 12 दिसंबर 1998 में लव मैरिज की थी। शादी के 19 साल बाद 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद 57 साल के अरबाज खान ने 24 दिसबंर 2023 को 32 साल की शूरा खान से शादी की। शूरा बॉलीवुड की फेमस मेकअप आर्टिस्ट हैं और अरबाज खान से उनकी मुलाकात फिल्म पटना शुक्ला के सेट पर हुई थी। अरबाज और शूरा ने करीब एक साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद प्राइवेट सेरेमनी में परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *