प्रॉपर्टी कारोबारी की आंखों में मिर्च झोंककर 4 राउंड फायरिंग:बाइक रुकवाकर कहा था- आओ चाय पीते हैं; दोनों पैरों में लगे छर्रे

गेहूं पिसवाने के लिए बाइक से निकले प्रॉपर्टी डीलर पर एक हमलावर ने मिर्च पाउडर से अटैक कर दिया। इसके बाद चार राउंड फायरिंग कर दी। प्रॉपर्टी डीलर के दोनों पैरों में छर्रे लगे हैं। बताया जा रहा है कि रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया। घटना पाली जिले के सिरियारी थाना इलाके के राणावास स्टेशन के पास शनिवार शाम 5 बजे हुई। सिरियारी थाना इंचार्ज गीता सिंह ने बताया- शनिवार शाम 5 बजे राणावास स्टेशन निवासी प्रॉपर्टी डीलर प्रहलाद सिंह चारण (56) पुत्र विजय सिंह गेहूं पिसवाने के लिए बाइक पर घर से निकले थे। बस स्टैंड के पास गुड़ा मेहकरण गांव निवासी प्रॉपर्टी व्यवसाई बबलू सिंह पुत्र मंगल सिंह ने उन्हें रोककर कहा-आओ चाय पीते हैं। इसके बाद बबलू ने जेब से मिर्च पाउडर निकाल कर बाइक पर बैठे प्रहलाद की आंखों में डाल दिया। प्रहलाद कुछ समझता इससे पहले बबलू ने फायरिंग कर दी। दोनों पैरों में घुटने के ऊपर छर्रे लगे। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। घायल प्रहलाद को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सर्जन डॉ. राजेश कुमार ने बताया- प्रहलाद के एक पैर में एक छर्रा और दूसरे में तीन छर्रे लगे हैं। सभी पैरों के आर-पार हो गए। उपचार जारी है। हालत खतरे से बाहर है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *