प्रोफेसर की कमी… पीजी विभागों के शिक्षक अब कॉलेजों में लेंगे क्लास

राजधानी स्थित कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए रांची यूनिवर्सिटी ने एक नई पहल शुरू करने की योजना बनाई है। शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रहे कॉलेजों को राहत देने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इसके तहत रांची यूनिवर्सिटी के पीजी विभागों के शिक्षक सप्ताह में तीन दिन राजधानी के अन्य कॉलेजों में भी कक्षाएं लेंगे। शनिवार को प्रभारी कुलपति की अध्यक्षता में हुई प्राचार्यों की बैठक में उपरोक्त बातें सामने आई है। इस बैठक में वीमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. विनीता सिंह ने यह सुझाव दिया, जिसपर कुलपति ने सहमति जताई। इस योजना को जमीन पर उतारने के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया जाएगा, जो इसके कार्यान्वयन के लिए एक विस्तृत रूपरेखा तैयार करेगी। इस बैठक में कुलपति के अलावा रजिस्ट्रार डॉ. जीसी साहू, उप कुलसचिव डॉ. प्रीतम कुमार, और विभिन्न कॉलेजों के प्रिंसिपल जैसे डॉ. मनोज, डॉ. एस नेहार, डॉ. आरके शर्मा, डॉ. विनीता सिंह, डॉ. बीपी वर्मा, डॉ. विष्णु चरण महतो और अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *