प्रो. करमजीत ने संभाला जीएनडीयू के रजिस्ट्रार का पदभार

अमृतसर | गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के आर्किटेक्चर विभाग के प्रोफेसर और प्रख्यात शिक्षाविद् प्रो. करमजीत सिंह चाहल, कुलपति प्रो. करमजीत सिंह, डीन अकादमिक मामले, प्रो. पलविंदर सिंह की मौजूदगी में उन्होंने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के नए रजिस्ट्रार के रूप में कार्यभार संभाल लिया। इस अवसर पर ओएसडी हरइकबाल सिंह और परमिंदर सिंह के अलावा विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर कुलपति प्रो. करमजीत सिंह ने प्रो. चहल के शैक्षणिक प्रशासन में विशेष अनुभव की सराहना करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासनिक गतिविधियों को और भी अधिक कुशलता से चलाने की उनकी क्षमता पर विश्वास व्यक्त किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *