अमृतसर | गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के रासायन विज्ञान विभाग की प्रो. वंदना भल्ला को इंडियन अकेडमी ऑफ साइंसेज बैंगलोर की प्रतिष्ठित फैलोशिप के साथ सम्मानित किया गया है। इस सम्मान के साथ जहां वह देश के प्रमुख विज्ञानियों में शामिल हो गई हैं, वहीं जीएनडीयू के पिछले 55 साल में यह सम्मान प्राप्त करने वाली तीसरी प्रोफेसर भी बन गई हैं। जीएनडीयू के वीसी प्रो. करमजीत सिंह ने इसे एतिहासिक प्राप्ति कहा है। उन्होंने कहा कि यह यूनिवर्सिटी के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि नोबल पुरस्कार विजेता सीवी रमन द्वारा स्थापित भारती विज्ञान अकेडमी की ओर से यह सम्मान मिला है। यह मान्यता महत्वपूर्ण खोज और अकादमिक उत्मता को उत्साहित करने के लिए जीएनडीयू की वचनबद्धता को दर्शाती है। जैविक और भौतिक जैविक रासायन विज्ञान में प्रो. भल्ला ने अपने काम की बदौलत यह मानता हासिल की है। उनके उच्च प्रभावी जनरलों में 215 से ज्यादा खोज पत्र प्रकाशित हो चुके हैं, जिसके साथ एच इंडेक्स 57 हैं। जीएनडीयू के डीन अकेडमिक मुखी प्रो. पलविंदर सिंह ने भी प्रो. भल्ला को बधाई दी।