प्लस टू हाई स्कूल में शिक्षक-अभिभावक बैठक, समस्याओं पर चर्चा

भास्कर न्यूज|भरनो प्लस टू हाई स्कूल भरनो के सभागार में शनिवार को प्रशासन, जनप्रतिनिधि, अभिभावक और शिक्षकों की उपस्थिति में शिक्षक अभिभावक बैठक आयोजित हुई। बैठक में विद्यालय की एचएम वरदानी टोप्पो ने सभी का पुष्प देकर स्वागत करते हुए। इस विद्यालय की वस्तु स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया के ये भरनो प्रखंड का सबसे बड़ा विद्यालय है। इस विद्यालय के कुल 1300 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। विद्यालय बंद होने के बाद कुछ बाहरी शरारती तत्व के लोग विद्यालय परिसर में घुस कर गलत कार्यों को अंजाम देते हैं। साथ ही तोड़ फोड़ भी किया जाता है। इससे विद्यालय का माहौल खराब होता है। इसमें सुधार लाने के लिए विद्यालय समिति के सदस्यों से भी ध्यान देने सहित विद्यालय की अन्य गतिविधियों पर निगरानी करने, विद्यालय में असामाजिक तत्वों द्वारा नुकसान से बचाने की अपील की गई। बैठक में प्रमुख पारसनाथ उरांव, भरनो थाना के एसआई मंटू चौधरी, विजय लकड़ा, पंचायत समिति सदस्य जहांगीर आलम, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर शाही सहित अन्य लोगों ने अपने अपने विचार रखे। साथ ही विद्यालय की सुरक्षा को लेकर चौकीदारों को विद्यालय में ड्यूटी पर लगाने की बात कही। जनप्रतिनिधियों ने अभिभावकों को भी जागरूक किया। कहा कि अपने बच्चों पर कड़ी निगरानी रखे। नाबालिग बच्चों को बाइक देकर स्कूल ना भेजें। घर पर भी पढ़ाई को लेकर निगरानी रखे। अपने बच्चों को गलत संगत से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। छात्र-छात्राओं में सुधार की जिम्मेदारी सिर्फ शिक्षकों की नहीं है। बल्कि अभिभावकों की भी है। प्लस टू हाई स्कूल में घटी घटना के बाद प्रशासन और जनप्रतिनिधि भी अब इस विद्यालय पर नजर रखेंगे। बैठक में बीपीओ सूरज लकड़ा, सीआरपी विजय कुमार, प्रधानाध्यापक वरदानी टोप्पो, एसएमसी अध्यक्ष मनोहर उरांव, ग्राम प्रधान तेतरा पहान, पीके सिंह, अनवर हुसैन, मनोज सिंह, संतोष उरांव, किशुन भगत, गणेश उरांव सहित अभिभावक एवं शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *