उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने मंगलवार को विभिन्न प्लेसमेंट एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे एक हफ्ते में बकाया राशि जमा करें, अन्यथा उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई होगी। उत्पाद भवन में विभागीय अधिकारियों और प्लेसमेंट एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को हुई बैठक में मंत्री ने बकाया राशि को लेकर गंभीरता दिखाई। उन्होंने कहा कि बकाया राशि के भुगतान में विलंब करना अनुचित है। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ नई उत्पाद नीति पर भी विस्तृत चर्चा की। उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि उत्पाद नीति लागू होने में कुछ विलंब होता है, तो उसके विकल्प पर भी विचार करें। नई उत्पाद नीति में कई महत्वपूर्ण बदलाव प्रस्तावित हैं। इनमें शराब बिक्री का समय बढ़ाना और लाइसेंस वितरण में ‘एक समूह, एक व्यक्ति या एक एजेंसी’ को ही सीमित संख्या में दुकानें आवंटित करने की व्यवस्था शामिल हैं।