फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में गुंडागर्दी:देर रात मिनी OT में सरपंच पति पर हमला, घटना CCTV में कैद

कपूरथला जिले की सब-डिवीजन फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में देर रात एक गंभीर घटना सामने आई। मिनी ऑपरेशन थिएटर में उपचार करवा रहे सरपंच के पति पर कुछ लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान अस्पताल के स्टाफ को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। अस्पताल स्टाफ द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। दो युवकों ने धारदार हथियारों से किया वार जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति की पहचान गांव बलालो की वर्तमान सरपंच के पति दयाल चंद के रूप में हुई है। दयाल चंद गांव में जमीन लीज पर लेकर खेतीबाड़ी का काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार वह गांव पंडोरी में पूर्व सरपंच के घर से मोटर के पुर्जे लेने गए थे। वहां दो युवकों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। चुनाव जीतने की रंजिश में वारदात दयाल चंद ने बताया कि हमले का कारण उनकी पत्नी का सरपंच का चुनाव जीतना था। उन्होंने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर CCTV फुटेज कब्जे में ले लिया है। फगवाड़ा डीएसपी भारत भूषण ने पुष्टि की है कि आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। आरोपियों पर पहले से एफआईआर-DSP डॉक्टरों ने बताया कि बलालों गांव से मारपीट का एक मामला आया था। उन्होंने इलाज किया और संबंधित थाने की पुलिस को सूचित किया। डीएसपी ने बताया कि दोबारा हमला करने के मामले में भी आरोपियों को पहले से दर्ज FIR में नामजद किया गया है। साथ ही 2 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। अस्पताल में पहले भी हो चुकी घटना उल्लेखनीय है कि फगवाड़ा सिविल अस्पताल में पहले भी इस तरह की मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं। अस्पताल में पुलिस प्रशासन द्वारा तैनात गार्डों के बावजूद, ऐसी वारदातें अपराधियों के हौसले बढ़ा रही हैं। पुलिस प्रशासन को इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *