कपूरथला के फगवाड़ा नगर निगम चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इसी के मद्देनज़र पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फगवाड़ा में एक रोड शो किया। स्थानीय सेंट्रल टाउन चौक पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भगवंत मान का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान भगवंत मान को कार्यकर्ताओं ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने फगवाड़ा के 50 वार्डों में 26 महिला उम्मीदवार खड़े किए हैं। वहीं, एक उम्मीदवार ने बताया कि वह ई रिक्शा चालक है तथा पार्टी ने उसे टिकट देकर मान दिया है। भगवंत मान ने फगवाड़ा के लोगों से अपील की कि आप के उम्मीदवारों को जिता कर फगवाड़ा में आम आदमी पार्टी का मेयर बनाएं, ताकि फगवाड़ा में विकास की गति को तेज किया जा सके।