फतेहगढ़ साहिब नगर कौंसिल चुनाव:अमलोह के लिए AAP ने जारी की कैंडिडेट की सूची, नामांकन दाखिल करने का कल अंतिम दिन

पंजाब में निकाय चुनावों को लेकर सियासत गरमा हुई है। इन चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 12 दिसंबर है। इससे 24 घंटे पहले लगभग सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। फतेहगढ़ साहिब के अमलोह में नगर कौंसिल चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने 13 उम्मीदवारों की सूची जारी की। इन चेहरों को मैदान में उतारा आम आदमी पार्टी की तरफ से जारी सूची में अमलोह के वार्ड नंबर 1 से हरिंदर कौर, 2 से जतिंदर सिंह, 3 से जानवी शर्मा, 4 से अतुल कुमार, 5 से रमा रानी, 6 से जगतार सिंह, 7 से मनीषा थोर, 8 से लवप्रीत सिंह, 9 से अमनदीप कौर, 10 से शिंदरपाल मित्तल, 11 से पूनम अरोड़ा, 12 से सिकंदर सिंह गोगी, 13 से स्वर्णजीत सिंह को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *