फतेहगढ़ साहिब में ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी पर श्रद्धांजलि समारोह:गुरुद्वारा श्री ज्योति सरूप साहिब में अखंड पाठ, सिख नेता बोले-न्याय का इंतजार कर रहे

फतेहगढ़ साहिब के गुरुद्वारे में ऑपरेशन ब्लू स्टार की 41वीं बरसी पर विशेष समागम आयोजित किया गया। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए। संगत ने गुरुद्वारा साहिब में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। हजूरी रागी भाई मनजिंदर सिंह के जत्थे ने शब्द कीर्तन किया। गुरुद्वारा श्री ज्योति सरूप साहिब के हेड ग्रंथी भाई अतर सिंह दलेर ने अरदास की। समारोह में अवतार सिंह रिया और शिरोमणि कमेटी के पूर्व जूनियर उपाध्यक्ष समेत कई नेताओं ने जून 1984 की घटना पर चर्चा की। उन्होंने सरकारों की चुप्पी और न्याय प्रणाली की विफलता का मुद्दा उठाया। नेताओं ने कहा कि ऑपरेशन ब्लू स्टार सिख धर्म और आस्था पर हमला था। श्री अकाल तख्त साहिब और श्री हरिमंदिर साहिब पर सैन्य कार्रवाई में निर्दोष लोगों की जान गई। उन्होंने कहा कि कौम अपने शहीदों को कभी नहीं भूलेगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *