फतेहपुरिया समाज का 56 भोग, अन्नकूट महोत्सव एवं सम्मान समारोह 22 दिसंबर को सांय 5 बजे से मल्हारगंज थाने के पास स्थित फतेहपुरिया समाज भवन पर होगा। राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मुख्य आतिथि होंगे। समाजसेवी विनोद-श्रीमती सरोज खेमका अध्यक्षता करेंगे। समाज के अध्यक्ष कैलाश बिदासरिया, मंत्री धीरज गर्ग, संयोजक देवकीनंदन सिंघानिया एवं हुकमचंद अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों, किशन गोपाल गर्ग, अशोक बिदासरिया, हरिद्वार भगेरिया, विजय विजयलक्ष्मी सिंघानिया, सुमनदेवी थरड़, कलावतीदेवी कंदोई का सम्मान किया जाएगा।