फतेहाबाद पुलिस ने लाखों रुपए की हेरोइन तस्करी के मामले में मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार किया है। जो पंजाब में 10 साल की सजा काट रहा था। फिलहाल हाईकोर्ट से 11 माह से जमानत पर जेल से छूटा था। पुलिस ने 20 ग्राम हेरोइन तस्करी के मामले में उसे पकड़ा है। आरोपी पंजाब के फाजिल्का जिले का रहने वाला है। उसे कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में दो आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं। गांव खुंबर के पास पकड़े गए युवक से मिली थी हेरोइन दरियापुर पुलिस चौकी प्रभारी शीशपाल ने बताया कि एएसआई रामकिशन के नेतृत्व में पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि हरजिंद्र उर्फ राजू हेरोइन की सप्लाई करने वाला है। इस सूचना के आधार पर गांव खुंबर के पास नाकेबंदी की गई। नाके के दौरान युवक भागने लगा, जिसे तुरंत काबू कर तलाशी लेने पर 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस पर थाना सदर फतेहाबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। जांच में सामने आया मुख्य सप्लायर का नाम जांच के दौरान सामने आया कि पंजाब के फाजिल्का जिले के जलालाबाद क्षेत्र के गांव चक टहली निवासी धवन सिंह उर्फ बग्गा इस सप्लाई का मुख्य स्रोत था। जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह पंजाब में 5 किलोग्राम चिट्टे के मामले में 10 साल की सजा काट रहा है। उस पर एक लाख जुर्माना भी लगा था। पिछले 11 महीनों से हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। उससे तस्करी से जुड़े अन्य नेटवर्क व सहयोगियों की जानकारी ली जाएगी।