फतेहाबाद जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक आरोपी को काबू कर 866 ग्राम अफीम बरामद की है। आरोपी जीप में अफीम लेकर आ रहा था। उसकी पहचान राजस्थान के बाड़मेर जिले के कोट तिलाना भेरूंगी गांव के हनुमान के रूप में हुई है। गांव धांगड़ के बस स्टैंड के पास पकड़ा एएनसी सेल प्रभारी प्रहलाद ने बताया कि एएसआई मेजर सिंह टीम सहित फतेहाबाद से गांव धांगड़ की ओर गश्त कर रहे थे। बस अड्डा धांगड़ के पास जीप संदिग्ध अवस्था में आती दिखाई दी। पुलिस द्वारा रुकवाने का संकेत देने पर ड्राइवर ने तेज गति से भगाने का प्रयास किया। बाद में उसे काबू कर लिया गया। कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई तलाशी के दौरान कंडक्टर सीट के नीचे से पारदर्शी मोमी लिफाफे में 866 ग्राम अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम तथा जीप को कब्जे में लिया गया। पूरी कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई गई। प्रभारी प्रहलाद ने बताया कि आरोपी हनुमान ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 18, 61, 85 का उल्लंघन किया है। इस संबंध में उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।


