पंजाब के फरीदकोट जिले के 22 वर्षीय युवक आकाशदीप सिंह ने कनाडा के कैलगरी शहर में मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली। आकाशदीप साल 2023 में स्टूडेंट वीजा पर ब्रैम्पटन, कनाडा गया था और पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट-टाइम काम की तलाश कर रहा था। परिजनों के अनुसार, लंबे समय तक नौकरी न मिलने के कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था। बीते कुछ समय से वह कैलगरी में रह रहा था, जहां वह काम की तलाश में लगातार भटक रहा था। इसी तनाव में आकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। परिवार इस खबर से सदमे में है और आकाशदीप के पार्थिव शरीर को भारत लाने की प्रक्रिया में जुटा है। घर के गैराज में लगाया फंदा मामले की जानकारी के मुताबिक बीते दिनों काम न मिलने की तनावपूर्ण स्थिति से जूझते हुए, आकाशदीप ने घर के गैराज में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के बाद कनाडा में रह रहे उसके साथियों ने पुलिस को सूचना दी। इस दुखद खबर के बाद पंजाब स्थित उसके घर में मातम का माहौल है। परिजनों का कहना है कि आकाशदीप मेहनती और होनहार था, लेकिन लगातार काम न मिलने और आर्थिक दबाव के कारण वह मानसिक रूप से टूट गया। परिवार ने आकाशदीप सिंह के शव को भारत लाने के लिए सरकार से गुहार लगाई है।