पंजाब में फरीदकोट जिला पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान आई-20 कार सवार केंद्रीय मॉडर्न जेल के वर्दीधारी सुरक्षा कर्मी को 100 ग्राम हेरोइन और 50 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव दीप सिंह वाला निवासी मलक सिंह के रूप में हुई है। उसपर जेल में नशा सप्लाई करने की शिकायत पहले से मिल रही थी। गिरफ्तार किया गया मलक सिंह केंद्रीय मॉडर्न जेल की सुरक्षा में तैनात प्राइवेट एजेंसी पेस्को का कॉन्स्टेबल है। जिस समय उसे काबू किया गया, उसने वर्दी पहनी हुई थी और वह नशे की खेप लेकर जेल में ड्यूटी करने जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। चेकिंग अभियान के दौरान गिरफ्तार पुलिस ने बताया कि एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन के दिशा निर्देश पर नशा विरोधी मुहिम के तहत थाना सिटी के एएसआई तेज सिंह पुलिस पार्टी के साथ तलबंडी रोड फरीदकोट स्थित रेलवे ब्रिज के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान काउंटर इंटेलिजेंस फरीदकोट के कर्मचारियों ने सूचना दी कि केंद्रीय जेल फरीदकोट में सुरक्षा कर्मी पेस्को कर्मचारी मलक सिंह जेल के अंदर नशा सप्लाई करता है। वह अपनी आई-20 कार में फरीदकोट आ रहा है। सूचना के कुछ देर बाद बताई गई कार मौके पर पहुंची, जिसे एक वर्दीधारी व्यक्ति चला रहा था। गाड़ी को रोककर जब तलाशी ली गई, तो उसमें से 100 ग्राम हेरोइन और 50 ग्राम अफीम बरामद हुई। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सिटी फरीदकोट में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंक की जांच करेगी पुलिस-डीएसपी इस मामले में डीएसपी तरलोचन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जा रहा है, ताकि उससे बरामद नशे के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की गहराई से जांच की जा सके। पुलिस को आशंका है कि आरोपी पिछले लंबे समय से जेल में नशा सप्लाई कर रहा था। रिमांड के दौरान यह जानकारी जुटाई जाएगी कि नशे के कारोबार में उसके साथ जेल से संबंधित और कौन कौन व्यक्ति शामिल है। ऐसे लोगों की शिनाख्त कर उन्हें भी नामजद कर गिरफ्तार किया जाएगा।


