पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने शुक्रवार शाम कोटकपूरा के गांव कोहारवाला में 3 दिन पहले नहर टूटने से हुए किसानों के नुकसान का जायजा लिया। प्रशासनिक अधिकारियों को किसानों के नुकसान की भरपाई करने के निर्देश दिए। कुलतार सिंह संधवां ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव को नहर (जबाहा) टूटने के कारण किसानों की फसलों का खासा नुकसान हुआ है। विभागीय अधिकारियों को नुकसान की भरपाई करने के निर्देश दिए। किसानों को दोबारा से फसल बुआई के लिए सरकार की तरफ से बीज मुहैया करवाया जाएगा और जिन किसानों की फसलें नष्ट हुई है, उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। मंगलवार रात कोहारवाला से गुजरने वाला रजबाहा टूट गया था और पानी के तेज बहाव के कारण गांव के करीब डेढ़ सौ एकड़ खेतों में पानी भर गया था। सूचना के बाद नहरी विभाग ने रजबाहे का पानी बंद करवाया। लेकिन तब तक किसानों की गेहूं और सब्जी की फसलें पानी में डूब चुकी थी। किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की थी।