फरीदकोट में ऑनलाइन बेची जा रही अशोक स्तंभ वाली शर्ट:वकील बोले- ये राष्ट्रीय प्रतीक, SSP से स्टॉक वापस मंगाने और कार्रवाई की मांग

फरीदकोट में ऑनलाइन बेची जा रही शर्ट पर अशोक स्तंभ बनाने के खिलाफ वकीलों ने एसएसपी को शिकायत दी। बेचे गए स्टॉक को वापस मंगवाने और कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार, देश की मशहूर कपड़ा कंपनी फ्रेंच क्राउन प्राइवेट लिमिटेड की ऑनलाइन वेबसाइट से फरीदकोट के एक वकील द्वारा खरीदी गई शर्ट पर भारत के राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ अंकित मिला। ऐसा करके कंपनी द्वारा देश के राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रयोग संबंधी 2005 के कानून का उल्लंघन किया जा रहा है। इसे देखते हुए वकीलों द्वारा मंगलवार को एसएसपी फरीदकोट को एक शिकायत सौंपी गई जिसमें मांग की गई कि देश के राष्ट्रीय प्रतीकों के संबंध में अधिनियम का उल्लंघन करने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाए और इस कंपनी द्वारा इस तरह से बेचे गए सभी सामान को बाजार से वापस लिया जाना चाहिए। शिकायतकर्ता वकील कर्ण सेठी ने बताया कि देश के राष्ट्रीय प्रतीकों को लेकर बने कानून के अनुसार इसका कोई भी साधारण व्यक्ति उपयोग नहीं कर सकता और न ही इसका उपयोग विज्ञापन के लिए किया जा सकता है, लेकिन कंपनी जो 92 देशों में कारोबार करती है, उसने बिना किसी मंजूरी के न केवल राष्ट्रीय प्रतीक को शर्ट पर उकेरा बल्कि इसे प्रचारित करने के लिए सोशल मीडिया और अपनी वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया, जो राष्ट्रीय प्रतीक के संबंध में कानून का उल्लंघन है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *